दुर्ग
सिटी बस में 40 यात्री सवार हो कर पाटन जा रही थी रास्ते में हुई दुर्घटनाग्रस्त,

दुर्ग जिले से उतई सेलुद होते हुए पाटन जाने वाली सिटी बस एक हादसा हो हो गया बता दे की यह बस पेड़ से जा टकराइ वहीं बस में 40 यात्री सवार थे. भिलाई के पंथी चौक के समीप सड़क से नीचे उतरकर सीटी बस पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई है.
घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर थाना के पंथी चौक के पास उस वक्त हादसा हो गया जब बाइक सवार को बचाने की कोशिश में सिटी बस अनियंत्रित हो गई। यात्रियों से भरी सिटी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में बस सवार दो यात्री घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्ताल भेजा गया है। वहीं बस सवार 20 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करके रवाना किया गया है।