
जशपुर। जशपुर में जंगली जानवर बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। क्योंकि यहां पर कुछ शरारती तत्वों ने मछली मारने के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जैसे ही स्टॉप डैम का गेट खुला, वैसे ही पता चला कि डैम पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ है। दरअसल, यह डैम बादलखोल वन अभयारण्य के अंदर जंगली जानवरो के पानी पीने के लिए बनाया गया था। लेकिन इस बेहूदा हरकत की वजह से जानवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पूराम मामला बादलखोल वन अभयारण्य के गायलूंगा गांव का है। (criatura sedenta)
बता दें, कांकेर जिले में 21 मई को मोबाइल खोजने के लिए खेरकेटा जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में कलेक्टर ने पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के सचिव से कहा था कि, एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही करें। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने SDO आरसी धींवर को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी करने के 24 घंटे के अंदर जबाव देने को कहा था। वैसे तो धींवर ने इस बात जबाव दे दिया, लेकिन कलेक्टर साहब इस बात को मानने से मना कर दिया। (criatura sedenta)