
फिगेश्वर आज फिगेश्वर नगर के दर्रीपारा वार्ड में बाबा गुरू घासीदास जयंती मनाई जाएगी।
कार्यक्रमो के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री जगतगुरु रुद्रकुमार होंगे । साथ ही जयंती कार्यक्रम में राजा गुरू बालकदास के प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
सतनाम सदन, जेल रोड रायपुर निवास से प्रस्थान 2 बजे हो कर 3 बजे फिगेश्वर नगर के दर्रीपारा बाबा गुरू घासीदास जयंती में शामिल होंगे।