
viral :-Couples left dying इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट (Alert) रहकर चल सकते हैं वो कम है. हादसे कभी तबाही मचा देते हैं तो कभी जिंदगी भर का सबक दे जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस कपल (Couple) के साथ हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें भी कुछ पल के लिए रुक सकती हैं. कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो वाकई में काफी खतरनाक है, वो तो सड़क पर चल रहे लोगों की किस्मत (Luck) अच्छी थी कि वो बच गए.
जरुरी खबर :- रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिला के साथ दरिंदगी, 4 रेलवे कर्मचारियों ने किया गैंगरेप..जानें मामला
हुआ गजब का हादसा
इस वीडियो में एक कपल को सड़क (Road) पर आराम से चलते हुए देखा जा सकता है. शायद इन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों के बाद इन दोनों के साथ क्या होने वाला है. अचानक से एक गाड़ी बहुत ही तेज स्पीड (Speed) से इनकी तरफ आती है. इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
जरुरी खबर :- BREAKING : मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, सहयोगी के घर से मिले थे 20 करोड़ कैश, देखे वीडियो
बाल-बाल बचा कपल
गाड़ी (Car) से बचने के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में सोचने के लिए इनके पास समय ही नहीं था. बस दोनों कूदकर सड़क के एक तरफ गिर पड़े. उनके बराबर में ही ये गाड़ी किसी चीज से टकराकर रुक गई. लेकिन ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी से धुआं (Smoke) निकलने लगा. दोनों कपल अपने सामने ऐसा मंजर देखकर बिल्कुल सुन्न (Shocked) से पड़ चुके थे. Couples left dying
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. इतना ही नहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. किसी को भी कपल की किस्मत पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग खुद को कमेंट (Comment) करने से नहीं रोक पाए.
जरुरी खबर :- उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के घर में ED का छापा, मशीनों के माध्यम से हो रही नोटों की गिनती मिले 20 करोड़ रुपये