Lok Sabha 2024: रास्ता नहीं बना तो नदी पार कर ग्रामीण पंहुचे मतदान केंद्र, फिर भी की वोटिंग…

बैतूल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान जारी है, इसमें बैतूल भी शामिल है। एक ओर मतदान जारी है, वहीं दूसरी तरफ मूलभूत सुविधाओं से वंचित कई गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। लेकिन सांसद के गोद लिए गांव में विकास कार्य नहीं होने के बावजूद ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी पार कर मतदान करने पहुंच रहे हैं। ग्रामीण अभी भी आश लगाए बैठे है कि आने वाले दिनों में उन्हें सड़क और पुलिया की सुविधा मिलेगी।
दरअसल सांसद के गोद लिए ग्राम पंचायत कान्हावाडी के पिपरी गांव में वर्षों से ग्रामीण नदी पर पुल के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से मांग करते आ रहे हैं। सांसद ने इस गांव को गोद लिया था, तो ग्रामीणों की उम्मीद और बढ़ गई थी। लेकिन पिछले 5 सालों में इस गांव में सड़क और पुल नहीं बना। इसके बावजूद ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार ना करते हुए मतदान करने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या हल हो जाएंगी।
9 सीटों पर मतदान जारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। युवा से लेकर महिलाएं, बूढ़े-बुजुर्ग मतदान के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। 9 सीटों में – भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं।