EntertainmentMumbai Film Cityछत्तीसगढ़दुनियादेशबड़ी खबरमनोरंजन
झूठी है मुनमुन दत्ता और राज अनदकट की सगाई की ख़बर…
मुनमुन और राज की गुपचुप सगाई की चर्चा से हर कोई हैरान था

सगाई की खबर: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता और राज अनदकट की सगाई की चर्चा ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया. हर ओर इसी खबर ने जोर पकड़ ली थी कि दोनों की सगाई हो गई है. मुनमुन और राज की गुपचुप सगाई की चर्चा से हर कोई हैरान था. लेकिन अब मुनमुन ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज करते हुए फेक बताया है
मुनमुन ने इंडिया फोरम को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. एक्ट्रेस ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ना ही वो इस पर किसी तरह से बात करना चाहती हैं और ना ही अटेंशन देना चाहती हैं. मुनमुन ने कहा- ये बहुत ही ज्यादा घटिया है. इस खबर में एक परसेंट की भी सच्चाई नहीं है. मैं अपनी एनर्जी इस बेकार और फेक खबर पर वेस्ट करने से भी इनकार करती हूं.