कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए एक्सक्लूसिव कोविड ट्रीटमेंट हॉस्पिटल कंचनपुर में हुआ मॉक ड्रिल

शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के एक्सक्लूसिव कोविड ट्रीटमेंट हॉस्पिटल कंचनपुर में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के तहत स्वास्थ्य अमला द्वारा कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया।मॉक ड्रिल में मेडिकल उपकरणों वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सेंगर, डीपीएम डॉ पिं्रस जायसवाल सहित चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद थे।
कोविड प्रबंधन के लिए अधोसंरचना एक नजर में –
जिले में कोविड प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों में कुल 402 बेड उपलब्ध हैं। जिसमें आईसीयू के लिए 29, एचडीयू के लिए 9, आईसीयू व एचडीयू के अतिरिक्त आक्सीजन युक्त 165, सामान्य 199 बिस्तर शामिल हैं। साथ ही बच्चों के लिए आईसीयू के 29 में से 12 बिस्तर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 78 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर तथा 110 पाईप लाईन उपलब्ध हैं।
जिले में पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी तैयार हैं। जिसमें 25 वेंटीलेटर व्यस्कों को लिए, 3 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर बच्चों के लिए, 34 मल्टी पैरामानिटर, 740 ऑक्सीजन सिलिंडर जंबो, 305 ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर, 65 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेर शामिल हैं। कोविड हॉस्पिटल परिसर बैकुंठपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 500 एलपीएम है। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भी 1000 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की गई.
खबरें और भी…
- रायपुर साइंस कॉलेज में भारी हंगामा: रिज़ल्ट में करीब 170 छात्रों को फेल करने और 355 स्टूडेंट्स के ATKT आने पर भड़के विद्यार्थी…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…