CG NEWS: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन घायल

बिलासपुर में तेज रफ्तार जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पांच दोस्त शुक्रवार को जायलो कार मे पिकनिक मनाने कोटा क्षेत्र के कोरी डेम पहुंचे थे। देर रात वापस आते समय हादसे के शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी तीन लोग घायल हैं। गाड़ी के अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। मृतकों का नाम पुलिस लाइन के अरजू और बैकुंठपुर के रहने वाले श्रेया बताया जा रहा है। (Auto volcado por reventón de llanta)
फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। सभी दोस्त पिकनिक मनाकर देर रात शहर वापस लौट रहे थे इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंची और राहगीरों के मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। (Auto volcado por reventón de llanta)
- Indian Railway News: जगदलपुर के KK रेललाइन पर गहराया भूस्खलन का संकट, Night Express और पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदला
- CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत
- महासमुंद में नशा माफिया पर शिकंजा: 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप-टैबलेट जब्त…
- आरंग में सनसनी: पुल से कूदने की सूचना के बीच महानदी से मिली अज्ञात महिला की लाश…
- CG Liquor Scam: 3200 करोड़ के घोटाले में 28 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार होंगे, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका…