
राजिम Thousands of devotees: छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष सहयोग, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में पांचवें दिन राजिम माता भोग भंडारा में भांटा, मूली, कुम्हड़ा, कड़ही एवं एचएमटी चाँवल परोसा गया।
Read More:11 फरवरी को गोरेलाल बर्मन की रहेगी प्रस्तुति
Thousands of devotees: मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भोग भंडारा का आयोजन समिति के संरक्षक रामूराम साहू, मेहतरू राम साहू, विशेष आमन्त्रित सदस्य कुंजबिहारी साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भेखलाल साहू, गीता साहू पारागांव भोग भंडारा का आयोजन किया गया।
Read More: मौर्यकालीन सीताबाड़ी में खुदाई से मिल चुके है 2800 वर्ष पूर्व के अवशेष
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, कुलदीप साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक रतिराम साहू, डॉ रामकुमार साहू, रामूराम साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, कुंजबिहारी साहू, छन्नू साहू, भागीरथी साहू, लखन साहू, नगर साहू संघ नवापारा अध्यक्ष रमेश साहू, राजिम के भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, महासचिव श्याम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार साहू, नगर सचिव राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, ईश्वरी साहू, रामकुमार साहू, रामगुलाल साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, किशन साहू, जिनेन्द्र साहू, ओंकार साहू, किशोर साहू, रोशन साहू, आशीष साहू, अमित साहू, मोहित साहू, प्रेम बाई साहू, राम बाई साहू, भावना साहू, सरोज साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। भोग भंडारा के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था राजिम माघी पुन्नी मेला के मेला प्रभारी एवं जिला गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक, अनुविभागीय अधिकारी राजिम पूजा बंसल के विशेष सहयोग से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें…
- आवासीय क्षेत्र में चल रहा था अवैध OYO होटल, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर नगर निगम ने मकान किया सील…
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा: रायपुर में 19,574 और दुर्ग में 18,112 फर्जी सदस्य पकड़े गए, 1.93 लाख नाम अब तक हटे…
- CG News: पापड़ी देने में देरी पर बिफरे बदमाशों ने गुपचुप वाले पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की तलाश…
- रायपुर की 150 साल पुरानी सेंट्रल जेल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोढ़ी में नई जेल बनाने की तैयारी…
- बिलासपुर में मंदिर में गंदगी फैलाने से मचा बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार — सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सतर्क…