
नवापारा राजिम :- स्थानीय नेहरू घाट के समीप नवनिर्मित संस्कार भवन का लोकार्पण व कृषि उपज मंडी में व्यावसायिक काम्प्लेक्स निर्माण कार्यक्रम का भूमिपूजन शुक्रवार शाम 4 बजे क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के हाथो संपन्न हुआ. वही इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नवापारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वार्ड पार्षद अजय कोचर सहित सभापति पार्षद गण व एल्डरमैन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. ज्ञात हो की उक्त पिंडदान संस्कार भवन लगभग 40 लाख से भी ज्यादा की बड़ी राशि से निर्मित हुई है. लोकार्पण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने कहाकि पिंडदान संस्कार भवन का निर्माण इस प्रयाग क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रतिवर्ष यहाँ हजारों की संख्या में लोग अस्थि विसर्जन हेतु पहुँचते है. निश्चित रूप से एक सुव्यवस्थित भवन बनने से यहाँ अस्थि विसर्जन के लिए पहुँचने वाले लोगो को काफ़ी आराम मिलेगा. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि हमारा शहर त्रिवेणी संगम तट पर स्थित है इसे छोटा प्रयाग भी कहा जाता है. यहां इस शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से भी लोग अपने परिजनों के अस्थि विसर्जन आदि के कार्यक्रम हेतु एक भवन की आवश्यकता थी जिसकी कमी को देखते हुए विकास के लिए तत्पर रहने वाले क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने नगर पालिका क्षेत्र में संस्कार भवन हेतु राशि स्वीकृत कराई जिसे नगर पालिका ने बहुत ही कम समय में संस्कार भवन निर्माण कर आज उसे लोकार्पण कर नगर को एक बड़ी सौगात दी
. इस दौरान प्रमुख रूप से नवपदस्थ पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, पालिका सभापति संध्या राव,अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, मंगराज सोनकर,लोकिन साहू, जुगाबाई गिलहरे, पार्षद हेमंत साहनी, एल्डरमैन व सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, शाहिद रज़ा, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, महामंत्री राजा चावला इंजीनियर नवीन साहू,अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, माखन निषाद
अहमद रिज़वी, टीकेश्वर गिलहरे, राजू सोनी, विक्की साहू, प्रतीक साहू, गिरु साहू, लछ्मी ध्रुव, मोहन मालवीय, तरुण कंसारी, बल्लु साहू अजय गाड़ा, महेश साहू, अंकित साहू, अंकित मेघवानी, गुड्डी नारवाणी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे.