विक्की-कटरीना की शादी मे इटली से बुलाया गया है स्पेशल शेफ, खाने का मेन्यू आम लोगों के बस की बात नहीं

बॉलीवुड हीरोइन कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । उनकी शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हो चुकी है । कैटरीना और विकी के फैंस उनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड है। ऐसे में बॉलीवुड के गलियारों से लेकर फैंस तक के बीच बज़ बना हुआ है। शादी में शामिल होने के लिए देश से लेकर विदेशों तक से कई मेहमान आए हैं। विक्की कटरीना की शादी के लिए मेहमानों के लिए शाही व्यवस्था की गई है तो वहीं सुरक्षा तक के लिए बहुत ही खास से इंतजाम किए गए हैं, बावजूद इसके उनकी शादी की थीम वायरल हो चुकी हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। अब उनकी शादी का मेन्यू भी बाहर आ चुका है। शादी में मेहमानों के लिए एक से बढ़कर एक डिशेज परोसी जाएंगी। मेन्यू में देसी से लेकर विदेशी डिश तक शामिल हैं।
कटरीना-विक्की की शादी में देसी के साथ विदेशी मेहमान भी शिरकत करेंगे, ऐसे में उनकी पसंद का खास खयाल रखा गया है। शादी में देशी से लेकर लजीज विदेशी व्यंजन तक शामिल हैं। शादी के मेन्यू में जहां चाट, कबाब जैसे व्यंजन शामिल हैं तो वहीं मेहमानों के लिए राजस्थान की खास ट्रेडिशनल डिश यानी दाल-बाटी चूरमा भी परोसा जाएगा।
शादी के मेन्यू में मेहमानों के लिए दही भल्ला, कचौरी, फ्यूजन चाट, पानी पूरी के साथ पान का इंतजाम भी किया गया है। तो वहीं इसमें नॉर्थ इंडियन फूड में कबाब, मछली और वहां की स्पेशल थाल शामिल है। मेन्यू मे राजस्थान की स्पेशल डिश दाल-बाटी चूरमा के साथ कई अन्य लजीज राजस्थानी व्यंजन भी हैं। इसी के साथ मेन्यू में देश की सभी फेमस मिठाइयों को भी जगह दी गई है।
कटरीना और विक्की की शादी में जहां सात दिसंबर को संगीत फंक्शन था तो वहीं आठ दिसंबर यानी आज मेहंदी है और नौ दिसंबर को ये दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों की शादी माधोपुर के चौथ बरवाड़ा को सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट में होगी। बताया जा रहा है कि इस रिजॉर्ट का एक दिन का खर्चा लगभग छह से सात लाख प्रति दिन है।