
कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में 144 धारा लागू विशेषकर नगरी निकाय ,चारामा,नरहरपुर एवं भानूप्रतापपुर, अंतागढ़ के सीमा अंतर्गत नगरी निकाय के सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में भी कोरोनावायरस के घातक प्रकरण मिल रहे हैं रोकथाम के लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोनावायरस प्रकरण की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के धारा 144 लगाया गया है 21:00तारिख यानी आज रात 12:00 बजे से 30 तारीख की रात्रि 12:00 बजे तक कंटेन जोन घोषित किया गया है।

