
नवापारा राजिम :- स्थानीय वार्ड क्र – 10 व 11 में शिविर लगाकर मोहल्लेवासियों का ई- श्रम कार्ड बनाया जा रहा है. दोनों ही वार्ड के सक्रिय पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन व अर्जुन साहू द्वारा वार्डवासियों को ई- श्रम कार्ड का लाभ दिलाने के उदेश्य से शिविर के माध्यम से मोहल्लो में ही कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. इस ई – श्रम कार्ड के बन जाने यह फायदा होगा की यह ई -श्रम कार्ड पुरे भारत में स्वीकार्य होगा. इसके तहत श्रम कार्ड धारी का दुर्घटना हो जाने पर उसे पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा. दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रूपये की अनुदान राशि प्राप्त होंगी. विभिन्न प्रकार के समाजिक सुरक्षा लाभो का वितरण ई – श्रम के द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में केंद्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में आसानी होंगी. इस तरह से वार्डवासियों को इस योजना से जोड़कर इसका पूरा लाभ दिलाने की नेक पहल वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है. वार्ड क्र – 11 के प्रतिनिधि फागुराम देवांगन ने बताया की अभी इस शिविर के माध्यम से 35 वार्डवासियों का ई – श्रम कार्ड बनकर तैयार हो गया है. और यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. वार्डवासियों ने भी दोनों ही पार्षद प्रतिनिधियों के इस पहल की जमकर तारीफ की.