
रायपुर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ रायपुर महानगर के विवेकानंद नगर मे हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा बड़े हर्लो उल्लास से मनाया साथ ही संघ के संस्थापक हेडगेवार को स्वयंसेवकों द्वारा आध सरसंघचालक प्रणाम किया गया वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम मे स्वयंसेवको द्वारा शारीरिक प्रदर्शन नियुद्ध, दंड, घोष का प्रदर्शन किया गया यह कार्यक्रम शिव प्रांगण मे संपन्न हुवा इस कार्यक्रम मे 125 स्वयंसेवको ने भाग लिया इस कार्यक्रम मे आरएसएस के प्रान्त के महाविद्यालय प्रमुख किशोर जी का उद्धबोधन सभी स्वयंसेवको को प्राप्त हुवा नगर के संघचालक अशोक शेष , सह संघचालक अनिल स्वर्णकर एवं अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे