कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को पीसीसी ने किया नोटिस जारी 24 घण्टे के भीतर देना होगा जवाब विधायक के बयान से पार्टी की छवि धूमिल हुई…..

रायपुर :- कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को पीसीसी ने किया नोटिस जारी, टीएस सिंहदेव पर लगाए आरोपों पर जारी हुआ नोटिस,24 घण्टे के भीतर जवाब देने को कहा गया, कहा- आपके बयान से पार्टी की छवि धूमिल हुई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने टीएस सिंहदेव पर हत्या के आरोप लगाने वाले विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी करते हुए उन्हें अपने आरोपो पर 24 घण्टे के भीतर जवाब देने कहा है।
पीसीसी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने यह नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि आपने 24 जुलाई को हुई घटना के संदर्भ में टीएस सिंहदेव पर जो आरोप लगाए है कि टीएस सिंहदेव महाराज मेरी हत्या करवा सकते है और कुर्सी पाने के लिए 4 – 5 विधायको की हत्या करवा सकते है। इसके पीछे क्या तथ्य है। यही नही तो पीसीसी के पत्र में यह भी लिखा है कि इस तरह के कथन के पहले आपको अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी थी। उसदिन छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, सप्तगिरि अल्का छत्तीसगढ़ में ही मौजूद थे। इस तरह की घटना से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसलिए आप 24 घण्टे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण पार्टी को दे।