
‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड पर ‘बच्चन पांडे’ की पूरी स्टारकास्ट ने जमकर कॉमेडी का लुत्फ उठाया. अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी ने कपिल शर्मां संग मिलकर होली स्पेशल एपिसोड पर खूब मस्ती और मजाक किया. ‘बच्चन पांडे’ फिल्म के नाम को लेकर कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से जब सवाल किया तो एक्टर ने चौंका देने वाला कारण बताया.
अक्षय कुमार से कपिल शर्मा ने पूछा कि आखिर आपने इस फिल्म का नाम बच्चन पांडे क्यों रखा है? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, फिल्म टशन में उनके किरदार का नाम बच्चन पांडे था. वह उसी से इंस्पायर हुए और अब नई फिल्म का नाम बच्चन पांडे रखा गया है. अक्षय कुमार के फिल्म के इस खुलासे पर कपिल शर्मा समेत हर कोई चौंक गया.
अक्षय कुमार ने द कपिल शर्मा शो पर होली खेलने के साइड अफेक्ट्स बताते हुए भी खूब मस्ती की. एक्टर कहते हैं, जिनकी शक्ल भी नहीं देखनी होती वो भी मुंह पर रंग लगाकर मिलते हैं, गालों पर किस तक कर देते हैं, इतना बोलते ही अक्षय जाकर कपिल शर्मा के गले लग जाते हैं और उन्हें गाल पर किस कर देते हैं.
होली के किस्सों पर कपिल शर्मा जमकर अर्चना पूरन सिंह की भी टांग खिंचाई करते हैं. कपिल अपने मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं कि एक बार तो अर्चना पूरन सिंह भांग के नशे में बकरे को बाइक समझकर बैठ गई थीं. अर्चना पूरन सिंह इस पर कॉमेडियन को डांट भी लगाती हैं.
द कपिल शर्मा शो के होली स्पेशल एपिसोड पर अक्षय कुमार ने त्योहार मनाने के स्टाइल को भी बताया. एक्टर बोले, वह होली बहुत ही तमीज से खेलना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग तो दांतों तक पर रंग मल देते हैं. अक्षय कुमार ने कॉमेडी शो पर बताया कि किस तरह से रंग लगाने के लिए पीछे दौड़ते हैं. अक्षय कुमार के होली खेलने के स्टाइल पर दर्शक खूब ठहाके लगाते हैं.