प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से एक माह में तीसरी मौत कहाँ है वन विभाग का सिस्टम ग्रामीणों तक नही पहच रही सही जानकारी

प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर धरमपुर सर्किल के ग्राम बगडा में आज सुबह तड़के 5:00 बजे एक ग्रामीण अपने खेत में धान देखने गया था तभी अचानक हाथी से उसका मुठभेड़ हो गया और हाथी के हमले से उसकी मौत हो गई इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी आम जनों की सुरक्षा हेतु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे एक माह के अंदर यह तीसरी घटना हुई है अब देखना है कि शासन-प्रशासन हाथी की समस्या पर क्या ठोस पहल करती है कि नहीं
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगड़ा ददुरा पारा निवासी वीरसाय पिता बनारसी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति कंवर आज सुबह करीब 5:00 बजे अपने घर से धान की खेती को देखने के लिए खेत के तरफ गया था तभी वहां पहले से मौजूद हाथी ने अचानक इसके ऊपर हमला कर दिया जिसे उसे भागने का मौका नहीं मिला और हाथी ने उसे पटक कर मार डाला और कुछ दूर तक घसीटा दिया जिससे उसका शव क्षत विक्षिप्त हो गया है सुचना मिलने पर अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुचा है जिससे लोगो मे काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारी नही आऐगे तब तक शव नही उठेगा