वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर प्रशासन ने ली ट्रक-बस एसोसिएशन की बैठक…

गरियाबंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आज प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं एसपी की बैठक लेकर ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं के आपूर्ति में कोई कमी ना आए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डीसी पटेल ने आज शाम जिले के ट्रक, बस के वाहन चालक संघ, परिवहनकर्ता सहित राईस मिलर्स एशोसिएशन के सदस्यों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में संशोधन का विरोध कर हड़ताल कर रहे वाहन चालकों को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने स्थानीय ट्रक-बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में एक्ट के संबंध में सही जानकारी देते हुए ड्राईवरों को हड़ताल पर न जाने की समझाईश दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने पदाधिकारियों से कहा कि ट्रक एवं बस मालिक अपने ड्रायवरों को सड़कों पर अनावश्यक व्यवधान एवं अनावश्यक रूप से ट्रक खड़ा करने से मना करें। उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम न करने की हिदायत दें। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि हिट एंड रन मामले में आए नए कानून की जानकारी वाहन मालिक संगठन अपने-अपने ड्रायवरों को अनिवार्य रूप से दे। दुर्घटना हो जाने की स्थिति में वाहन चालक अन्यत्र न भागे स्वयं नजदीक के थाने में जाकर इसकी सूचना अनिवार्य रूप से दे। जिससे दुर्घटना से आहत व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इसके अलावा स्कूल बस के वाहन चालक बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने की जिम्मेदारी होती है। वे हड़ताल के संबंध में किसी भी प्रकार के बहकावे में न आये। स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी काफी महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि हड़ताल को लेकर कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सअप में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, इस पर ध्यान न दे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक संघ सुचारू रूप से अपने कार्य को जारी रखे। कोई भी नागरिक कानून का उलंघ्घन न करे, किसी भी व्यक्ति या वाहन को सड़क में जाते हुए न रोके, अनाश्यक बाधा उत्पन्न न करे। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति या समूह के विरूद्ध पुलिस के द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होती है, तो वे पुलिस कन्ट्रोल रूम के संपर्क नम्बर 9479191071 पर तत्काल संपर्क करें, जिससे पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच सके। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री मृत्युंजय पटेल, जिला खाद्य अधिकारी श्री सुधीरचन्द्र गुरू सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं ट्रक और बस संचालकों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।