
प्रतापपुर /किसान सम्मेलन ग्राम बैकोना जनपद पंचायत– प्रतापपुर, में आयोजित किया गया जिसमें 17 ग्राम पंचायत से किसान सम्मेलन भाग लिए थे जिसमें पुरखौती संरक्षित बीज , जैविक खेती बढ़ावा ,, एपीओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा,, किसानों को इस प्रकार का लोकल धान के बारे में जानकारी की किस प्रकार जैविक खेती कर सकते है
कार्यक्रम के संचालक आकाश कुमार के नेतृत्व में शामिल जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपाअध्यक्ष प्रतिनिधि संजू श्रीवास्तव जनपद सदस्य पटवारी राम कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो. जिसान और संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान से डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह और वाटर शेड एक्सपर्ट विरेन्द्र धुर्वे और साथ में रमेश, जयंती, सुरेश इत्यादि साथी सामिल थे साथ में सभी किसानों का बीज बैंक और क्रॉप डायवर्सिटी में 30 प्रकार के देशी धान का विजिट किया गया। मल्टी लेयर फार्मिंग कर किसानो के आय दुगुनी करने पर भी चर्चा किया गया