CG BREAKING: ईंट भट्ठे पर सो रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत, धुएं में दम घुटने से गई जान

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि शराब के नशे में पांचों मजदूर ईंट भट्ठे पर सो रहे थे. सभी मजदूर भट्ठे के ताप में सुलझ गए और धुएं में दम घुटने से जान चली गई. वहीं एक गंभीर मजदूर को बसना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने घटना की पुष्टि की है.
Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईट भट्ठा श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया
यह घटना बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईट भट्ठे में आग लगाने के बाद सभी मजदूर वहीं सोए थे. अचानक आग सुलगने और उसके धुएं से मजदूरों का दम घुटने लगा और मौत हो गई. सभी मृतक मजदूर गढ़फूलझर के निवासी बताए जा रहे हैं. बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलरामपुर जिले में भी तीन लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि ईट-भट्ठे पर सो रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 13 फरवरी 2023 को बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कोटपाली के आश्रित ग्राम खजूरी में भी हादसा हुआ था. यहां भी ईंट-भट्ठे में आग लगाकर उसी के ऊपर सो रहे तीन मजदूरों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई थी.
खबरें और भी…
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…