रामवन गमन पथ व्रक्षारोपण भी चढा भष्ट्राचार के भेंट वन विभाग प्रतापपुर एक और कारनामा……..

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के पुर्व और हाथी मामले मे लापरवाही पाए जाने पर हटाए गए रेजर पीसी मिश्रा के कार्यकाल मे राम वन गमन पथ वृक्षारोपण हेतु प्रतापपुर से शिवपुर 2 किलोमीटर स्वीकृत राशि 9.89 नौ लाख उनयासी हजार रुपये और खडगवां कला से बिलद्वार गुफा तक 3 किलोमीटर स्वीकृत राशि 15. 61 पंद्रह लाख एकसठ हजार रुपए स्वीकृत था और इस राशि का खर्च होना बताया गया है
लेकिन पथ वृक्षारोपण की स्थिती काफी खराब है पौधे तो छोडीए वृक्षों के लिए लगाया गया बांस का बाडा टुट फुट गया है आखिर अधिकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट का मिट्टी पलित कयो कर रहे है रामवन गमन पथ वृक्षारोपण भगवान श्रीराम के छत्तीसगढ़ मे 14 वर्ष के वनवास के दौरान बिताए गए क्षेत्रों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दृढसंकलपित है लेकिन वनपरिक्षेत्र प्रेमचंद मिश्रा जैसे अधिकारी शासन का किरकिरी कराने का कोई कसर नही छोड रहे है