
उत्तर प्रदेश: के मेरठ में जिम ट्रेनर दीपक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दीपक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता हवा सिंह तेवतिया ही निकला. सेवानिवृत सैन्यकर्मी पिता ने देहरादून से चाकू खरीदा था. जिससे बेटे की हत्या कर दी.
मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम में 15 दिन पूर्व घर में हुई जिम ट्रेनर दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि दीपक अक्सर मां से झगड़ा करता था. मकान अपने नाम कराने के विवाद में उसने पिता का कॉलर तक पकड़ लिया था. इसी के चलते पिता ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.
108 ईशापुरम कॉलोनी निवासी 11 जाट रेजीमेंट से सेवानिवृत हवलदार हवा सिंह तेवतिया दौराला चीनी मिल में नौकरी करते हैं. बड़ा बेटा दीपक जिम ट्रेनर था. छोटा बेटा पंकज सेना में कश्मीर में तैनात है. एक मई की शाम दीपक के पेट में चाकू लग गया था. पत्नि ने एफआईआर कराई थी. अब कातिल पिता अरेस्ट है.