
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चंद्रेली में कल लगभग 3 बजे से 4 बजे के बीच ग्राम चंद्रेली खुटहनपारा में आंधी तूफान तेज हवाओं के साथ बारिश ने कहर बरपाते हुए प्राकृतिक आपदा के तहत समल साय पिता बीरसाय का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है,घर के चारो तरफ मलबा ही मलबा कंडी ,म्यार, ,बॉस बली, कराकैट ,खपड़ा सभी टूटू कर चकनाचूर टुकड़ो में तबदील हो गया, घर मे रखे खाद्यय सामग्री व अन्य घरेलू सामान ऊपर से गिरे मलबा से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त लाखों रुपयों की नुकसान.

राहत कार्य देर शाम तक नही हो पाया रहने के लिये मवेशियों को बाहर खुले में ठहराया गया है घर मे रखे वाहन,गाड़ियों में शीशा कांच,के साथ टूट फुट होकर नुकसान पहुंचा है साथ ही घर के मेन नीव दीवार को पूरी तरह से क्रेक कर दिया गया है जिससे जानमाल की खतरा मंडरा रहा है कल सुबह लोगो की मदद से राहत व बचाव कार्य हो सकेगा चूँकि देर शाम होने तक कोई कार्य नही किया जा सका है बहुत बड़ा घटना होने से बच गया,, जिस वक्त आंधी तूफान चल रहा था।
मानो उस वक्त घर के पचखडे उड़ रहे थे दूर दूर तक कराकेट तूट टुट कर एक छोटा टुकड़ा में तब्दील,सभी अस्त व्यस्त,उस समय परिवार के लोग एक कोने पर अपनी जान बचाने में लगे हुए थे ,चंद मिनटों, में पलख छपकते ही घर की नक्शा को एक मलबा श्मशान घाट में तब्दील कर दिया गया है ।बहुत दुःखद प्राकृतिक आपदा