इस महिला पुलिस अफसर को सैल्यूट: बेहोश ब्यक्ति को कंधे में ले जाती महिला निरीक्षक,सोशल मीडिया हो रही है तारीफ ,देखे वीडियो……….

चेन्नई ; चेन्नई अब तक बाढ़ से १४ लोग जान गवा चुके है बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त है यहां के एक कब्रिस्तान में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सुचना ऊपर पहुंची पुलिस निरीक्षिक राजेश्वरी ने उसे कंधे पर उठा कर वाहन तक पहुचाय,जहां उसे अस्पताल ले जाया गया राजेश्वरी की इस काम की पूरा देश तारीफ कर रही है सोशल मीडिया पर वीडियो- फोटो जम कर वायरल हो रहा ह। पुलिस प्रसाशन ने कहा,वह ऐसे कामो के लिए जाने जाती ह।
क्या है पूरा मामला? Chennai Women Cop Viral Video
यह मामला चेन्नई के किल्पौक एरिया का है जहाँ एक 28 साल का आदमी बेहोश पड़ा हुआ था और राजेश्वरी जो कि एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर हैं इनकी मदद करती हैं। इस आदमी को यह कंधे पर उठाने के बाद पहले जीप में लेकर जाती हैं और उसके बाद एक ऑटो में ले जाती हैं।
चेन्नई में भारी बारिश के कारण से मामला अभी ख़राब चल रहा है और कई जगह पेड़ वगेरा भी गिर रहे हैं। खास कर के एग्मोर और पेरंबूर एरिया में। न्यूज़ के हिसाब से ऐसा बताया गया है कि बेहोश हुआ आदमी सेमेन्ट्री में काम करता था और बीमार होने के कारण से इसे चक्कर आ गए थे और इसके बाद राजेश्वरी ने इन्हें बचाया।
सोशल मीडिया इस वायरल वीडियो पर कैसे रियेक्ट कर रहा है?
सोशल मीडिया पर सभी जगह राजेश्वरी की हिम्मत की दाद दी जा रही है। IAS अफसर सुप्रिया साहू ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा इंस्पेक्टर राजेश्वरी से मजबूत कंधे किसी के नहीं हैं। उसर्स कमेंट कर रहे हैं कि कौन कहता है महिलाएं पुरुष से कमज़ोर होती हैं। देखो कितनी आसानी से इस महिला ने उस आदमी को उठाया और मदद की है। लोगों का कहना है कि सर्कार की तरफ से इन्हें प्रमोशन या फिर कुछ इनाम मिलना चाहिए।