छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Breaking News: रायपुर के VIP चौक को अब इस नाम से जाना जाएगा…

रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित VIP चौक का नाम अब माता कौशल्या चौक के नाम से जाना जाएगा। बताते चले की कुछ समय पहले ही VIP रोड का नाम भी बदला गया था जिसका नाम राजीव गाँधी मार्ग रखा गया था वही कमल विहार का नाम बदलते हुए कौशल्या विहार किया गया था.