
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक एंबुलेंस का फ्यूल टैंक खाली होने से मरीज की सड़क पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस जो तत्काल बीमार मरीज के पास पहुंच कर मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद करती है ताकि एमर्जेन्सी पेसेंटो की जान बचाई जा सके लेकिन क्या हो जब एम्बुलेंस में बीमार मरीज हो और गाड़ी हॉस्पिटल तक सही सलामत न पहुंचे. और रस्ते में ही मरीज की मौत हो जाएँ.
जानकारी के मुताबिक, दानापुर में 40 साल के तेजिया नाम का मरीज अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया और मरीज को जिला अस्पताल ले जाने लगे। इसी दौरान बांसवाड़ा से करीब 10-12 किमी दूर रतलाम रोड टोल पर अचानक एंबुलेंस रुक गई।
ड्राइवर से जब मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस के रुकने का कारण पूछा तो जानकारी मिली की डीजल खत्म हो गया है। इसके बाद मरीज की बेटी और दामाद ने करीब एक किलोमीटर तक एंबुलेंस को धक्का दिया लेकिन इस दौरान मरीज की मौत हो गई।
तीन महीने से बेटी-दामाद के साथ रह रहे थे तेजिया
Patient died on the road- जानकारी के मुताबिक, तेजिया गणावा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। उनकी बेटी की शादी बांसवाड़ा के दानापुर में हुई है। वे करीब तीन महीने पहले अपनी बेटी के घर आए थे। गुरुवार को अचानक वे खेत में बेहोश होकर गिर गए थे।
Read More: सावधान! पीएम किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, चालबाजी से वसूल रहे पैसे…पढ़िए पूरी खबर
Patient died on the road- कहा जा रहा है कि एंबुलेंस का तेल खत्म होने के बाद तेजिया के परिजन ने 500 रुपये का डीजल भी मंगवाया। डीजल डालने के बाद भी जब एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तो दूसरे एंबुलेंस को बुलाया गया। इस बीच करीब एक घंटे का समय लग गया। दूसरे एबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।
खबरे और भी…
- राजिम में बिक रहा था नकली कफ सिरप: राजस्थान में बच्चों की मौत वाले सिरप जैसा कंटेंट, मेडिकल सील, जांच में जुटा प्रशासन…
- CG News: बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 698 नशीली कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार, दवा दुकानदार भी हिरासत में…
- रायपुर में स्टंटबाजों का आतंक: रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार से सड़कों पर मचाया हुड़दंग, पुलिस ने शुरू की जांच…
- आज राशन दुकानों में लगेगा ‘आयुष्मान कार्ड महाअभियान’ शिविर, हर परिवार को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच…
- CG News: इस सप्ताह ‘सहयोग केंद्र’ में दोनों डिप्टी CM सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं, आज मंत्री ओपी चौधरी रहेंगे मौजूद…