मुख्यमंत्री गलहोत ने किया 100 से अधिक विधायको का समर्थन का दावा, विधायक दल की बैठक कल, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर कुछ और ही बया कर रहे है ।

RJ NEWS :- राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के लिए संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी (विशेष संचालन समूह) की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक समाप्त हो गई है। जानकारी के अनुसार बैठक में गहलोत ने 100 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
सोनीया गांधी ने भेजा जयपुर ।
इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे भी मौजूद रहे। वहीं, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर जाने को कहा है। दोनों को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में जयपुर भेजा गया है और विधायकों से बातचीत कर उन्हें समझाने को कहा गया है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य में विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक सोमवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर होगी। गहलोत की पार्टी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक समाप्त हो गई है।
सचिन पायलट ने की उसके दोस्त सिंधिया से मुलाकात।
इस बीच जानकारी मिली है कि सचिन पायलट ने अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच हुई यह मुलाकात करीब 40 मिनट चली। पायलट की सिंधिया से यह मुलाकात राजस्थान की राजनीतिक हवा का रुख कुछ और ही बता रही है। इससे पहले सिंधिया ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि कांग्रेस में योग्यता और काबिलियत के लिए कोई स्थान नहीं है।
सूत्रों- कल पायलट नही होंगे बैठक में शामिल।
पार्टी सूत्रों से जानकारी मिली है कि सचिन पायलट कल यानी सोमवार की सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। पायलट के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि 30 से ज्यादा कांग्रेस विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक पायलट के समर्थन में हैं।