
*गरियाबंद*:- खेतों को समय पर नहर पानी नही मिलने,,और बिजली कटौती को लेकर आज सैकड़ो किसानों ने फिंगेश्वर सिंचाई विभाग व विद्युत विभाग पर धावा बोल दिया,,
किसानों के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, वरिष्ठ नेता रामूराम साहू उपस्थित रहे,, किसानों ने अपनी समस्याओं के लिए विभग के sdo इंजीनियर पर जमकर भड़ास निकाली,किसानों के साथ उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि,,किसान इतने दिनों से पीड़ित है आज हताश होकर सैकड़ो की संख्या में यहाँ पहुंचे है,उनकी समस्या का सुध शासन नही ले रही है,,सिंचाई विभाग सोया हुआ है,,बिजली विभाग आय दिन बिजली काट दी रही है बोर चल नही रहे,,क्षेत्र के विधायक से बात करना चाहने पर फोन नही उठा ते ,,किसान हमारे अन्नदाता है उनकी समस्या इस सरकार में सुनने वाला कोई नही है,,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मनीष हरित जी ने कहा कि आज किसान व्यथित है,,
आज जब इतने दिनों तक ऑफिस का चक्कर काटने में उनकी समस्या का हल नही होना बताता है कि इस सरकारी तंत्र में किसानों का मजाक बनाया जा रहा है,, सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर लाई निग के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार में लगे है,, खेतो में पानी पहुंचा नही रहे और विद्युत विभाग बिजली कटौती कर रहा है,,कुल मिलाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है,,और क्षेत्र के विधायक कार्यक्रम में माला पहन कर मजा ले रहे है,, जनता से कोई सरोकार ही नही है,,यदि उनकी समस्या 24 घण्टे में दूर नही की जाती है तो सड़क में आकर उग्र आंदोलन किया जायेगा,, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन की होगी,,
इस अवसर पर राजू साहू जी , बोधन साहू,नरेश लहरे जी, किरण सोनी , संतराम साहू , चमपुराम ,रमेश, भगौली, शंकर, चन्द्रहास, पवन खरे सरपंच पेंड्रा, मंगलूराम सरपंच रोबा, भुवन साहू, प्रेमुराम,ईश्वर साहू भसेरा, प्यारे साहू, किशोर साहू, डिगेश साहू, नेमीचंद साहू, एवं पेंड्रा, पाली , भसेरा ,बिनोउरी, पसौद सिररिकला, चैतरा सहित अनेक गांवों के किसान सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।