Viral: बढ़ती महंगाई देख लहसुन ने ली नींबू की जगह, मिर्ची के साथ लटकता पाया गया, दिखे

RJ NEWS :एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें नींबू मिर्च की जगह मिर्च के साथ लहसुन लटका नजर आ रहा है। ये तस्वीर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर की है।
महंगाई बढ़ चुकी है और नींबू तो 10 रुपये का एक या 400 रुपये किलो तक मिल रहा है। ऐसे में लोग खाने के लिए नींबू नहीं खरीद रहे हैं फिर नजर से बचने के लिए मिर्ची के साथ लटकाने के लिए तो भूल ही जाइए। तो फिर बुरी नजर से कैसे बचेंगे… अरे लहसुन है ना। जी हां, एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें नींबू मिर्च की जगह मिर्च के साथ लहसुन लटका नजर आ रहा है। ये तस्वीर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर की है।
रुपिन शर्मा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- ”बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया। लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया।”देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई। लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ये प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी।