गरियाबंद प्रशासन ने आज नए कलेक्टर के रूप में नम्रता गांधी गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपना पदभार ग्रहण किया

गरियाबंद जिला प्रशासन मे आज नए कलेक्टर के रूप में नम्रता गांधी गौरेला पेंड्रा मरवाही से पहुंच अपना पदभार ग्रहण किया वहीं इस अवसर पर पूर्व जिलाधीश निलेश शिरसागर को यहां के अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की इस अवसर पर जिलाधीश निलेश क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से गरियाबंद जिला में काफी काम करने की संभावनाएं हैं यहां के लोग सरल सौम्य वह सहज हैं यहां के लोगों का विकास अति आवश्यक है मुझसे सवा साल में जो भी बंद पड़ा मैंने पूरा पूरा प्रयास किया है सबसे पहले हमें शासन की विभिन्न योजनाओं को अच्छे से फलीभूत करना होगा और तभी यह जिला विकास कर सकेगा उन्होंने अपने सवा साल के कार्यकाल में गरियाबंद जिला को समुचित विकास की पूरा प्रयास किया है और वे अब कहीं दूर नहीं जा रहे हैं मात्र 70 से 80 किलोमीटर दूर महासमुंद जा रहे हैं वहां से भी जब यहां के अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी तो वह देते रहेंगे वहीं उन्होंने इस अवसर पर वर्तमान में पदस्थ कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अच्छी प्रशासक हैं और उन्हें प्रशासन का अच्छा ज्ञान है निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में गरियाबंद जिला उन्नति की ओर अग्रसर होगा पूर्व जिलाधीश निलेश शिरसागर गरियाबंद में लगभग एक सौ सवा साल रहे और इस दौरान गरियाबंद जिले में अनेक धारना प्रदर्शन व आंदोलन हुए कोविड-19 दौर के 3 दौर चले जिनके कुशल समाधान करते हुए जिले को काफी महफूज रखने का उन्होंने प्रयास किया है उन्होंने यह भी कहा उन्होंने प्रयास किया है कि जिला समुचित विकास हो हर विभाग को समुचित दिशा निर्देश देकर उन्नति की ओर ले जाने का प्रयास किया है यथासंभव गरियाबंद में काफी विकास हुए हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस बात की भी दिल मे कसक है की गरियाबंद जिले में जगह की कमी के चलते कुछ विभाग अन्य क्षेत्रों में चले गए हैं और उन्होंने बतलाया कि अब डोगरी गांव के पास लगभग 300 एकड़ की जगह है जहां पर विभिन्न शासकीय योजनाएं व विकास को गति दिया जा सकता है इस अवसर पर जिला के जिला पंचायत सीईओ संदीप अगरवाल डीएफओ आयुष जैन एसडीएम विश्वजीत यादव (आईएएस )अपर कलेक्टर चौरसिया पीएमजीएसवाई प्रदीप वर्मा आदिवासी आयुक्त सुखदेव राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्याम चंद्राकर डीओ कर्मन खटकर डिप्टी कलेक्टर रिचा ठाकुर के साथ ही समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे