
ठंड के मौसम में फटी एड़ियों की समस्या भी बहुत आम है। लेकिन मौसम ही नहीं, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, सोरायसिस, थायरॉइड और आर्थराइटिस जैसी बीमारियां भी एड़ी के फटने के लिए जिम्मेदार होती हैं। जो लोग ध्यान नहीं देते वे बहुत गंभीर रूप लेते हैं। इनमें तेज दर्द के साथ-साथ खून भी निकलने लगता है। तो इसे दूर करने का उपाय हमारे किचन में ही मौजूद है। जी हां, किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। (Glycerin and Rose Water)
RAED ALSO-BREAKING: इस महिला पुलिस ऑफिसर के घर में मिली गांजे की खेती, घर में पड़ा छापा…हुई बर्खास्त
- नारियल का तेल
फटी एड़ियों की नारियल तेल से मालिश करें। इसके बाद मोजे पहन लें। रात भर पैरों पर तेल लगाकर रखें। सुबह धो लें। यह सबसे आसान और कारगर इलाज है।
- नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल
बाल्टी को गुनगुने पानी से आधा भर लें। अब इसमें नींबू का रस, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें पैरों को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। फिर एड़ियों को फुट स्क्रबर से स्क्रब करें। इसके बाद भी एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पैरों पर लगाकर मोजे पहन लें। इसे रात भर पैरों पर लगा रहने दें। सुबह धो लें। लगातार इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में एड़ियां मुलायम होने लगेंगी।
READ ALSO-महिला पुलिस अफसर गलत काम में लिप्त थी , घर में पड़ा छापा… हुई बर्खास्त
- शहद
एक बाल्टी पानी में एक कप शहद मिलाएं। इसमें अपने पैरों को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर एड़ियों को स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा रोजाना तब तक करें जब तक फर्क नजर न आ जाए।
- एलोवेरा
बाल्टी को गुनगुने पानी से भरें। टखनों को 5-10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और फिर साफ करके सुखा लें। अब उन पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद मोजे पहन लें और एलोवेरा जेल को एड़ियों पर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे सामान्य पानी से धो लें। (Glycerin and Rose Water)
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…