देश
पायलट और 5 विदेशी नागरिक समेत हेलीकॉप्टर हुआ लापता, 10 बजे नियंत्रण टावर से टुटा संपर्क

New Delhi: नेपाल में 6 लोगों सहित एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, “हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया।”
कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से उतर गया। लापता हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे।
जानकारी के अनुशार आपको बता दे की अधिकारियों ने कहां मनांग एयर का हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हुआ है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क से बाहर हो गया।