
बॉलीवुड रिपोर्टर मिथिलेश निषाद :- जो एक मास एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। जिसे परशुराम ने स्टोरी लिखा एवम डायरेक्ट किया है और महेश बाबू, गोपीचंद अचंता, वाई॰ नवीन, वाई॰ रवि शंकर, राम अचंता ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक एस थमन ने दिया है। थमन ने म्यूजिक पर काम करना शुरू कर दिया। फिल्म की शूटिंग पर बात चल रही है इसके पहले शेड्यूल पर शूटिंग अमेरिका में 45 दिनों तक होगी। कहा जा रहा है इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजीट पहली बार कीर्ति सुरेश नजर आएंगी । इसके साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर और विद्या बालन भी मुख्य भूमिकाओं नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल 2021 में दशहरे के दिन रिलीज हो सकती है।