छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में मिले ओमिक्रान के मरीज, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट….

जगदलपुरः बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में ओमिक्रान के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने विशेष अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले की सरहद ओडिशा से लगती है। इस लिहाज से यहां विशेष अलर्ट रखा जा रहा है। अंतरराज्यीय व्यापार की वजह से बड़ी संख्या में वाहन और लोगों का आना जाना है इस रास्ते के जरिए होता है।
इसलिए यहां विशेष जांच टीम बॉर्डर पर तैनात की गई है। बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि ओडिशा की भुवनेश्वर में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद उड़ीसा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।