सीएम भूपेश ने भाजपा पर फिर बोला हमला…

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की गिरफ्त में होने का आरोप लगाया है। इसके पलटवार में सीएम भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण नहीं कर रही है। बिरनपुर के भुनेश्वर साहू मामले के सभी आरोपियों को पकड़ा गया है। किसी का ये अधिकार नहीं है कि घर जलाएं और हत्या करें। आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 1 मई को होने वाले सुनवाई पर सीएम ने कहा किहमें उम्मीद है आरक्षण के पक्ष में सुनवाई होगी। BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति नहीं होती है, लेकिन गैर BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति हो रही है। (CM Bhupesh again attacked BJP)
RSS पदाधिकारी राजेंद्रजी के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग कई बार भ्रम फैलाने के लिए बयान देते हैं। लोगों में भ्रम बना रहे लेकिन साथ ना छूटे। राजेंद्रजी का बयान रणनीति का हिस्सा हो सकता है। BJP गोली के बदले गोली की दृष्टि में थी। हमारी दृष्टि विश्वास, विकास, सुरक्षा है। (CM Bhupesh again attacked BJP)