
रायपुर: वर्तमान विधायक और रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के निवास में आज नवकन्या पूजन और भोज का आयोजन किया गया. फोटो शेयर कर विधायक ने ट्वीटर पर लिखा,
आज शारदीय नवरात्रि के महानवमी पर निवास में नवकन्या पूजन एवं भोज का आयोजन किया गया। सपरिवार हमने नवकान्याओं का पूजन कर उन्हें शगुन भेट किया। मातारानी की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे! जय माता दी.