वन संरक्षक वन प्राणी सरगुजा द्वारा सात करोड के निविदा मे बेरोजगार राजमिस्त्री व बेराजगार डिप्लोमा स्नातक सिविल इंजीनियर के भविष्य के साथ खिलवाड़ निविदा गलत शर्त लगा कर दिया निविदा निरस्त समाजिक कार्यक्रता जिसान खान ने की जांच की मांग

प्रतापपुर / वन संरक्षक वन्य प्राणी विभाग एलीफेंट रिजल्ट सरगुजा द्वारा वन्य अभ्यारण क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों का टेंडर बेरोजगार राजमिस्त्री बेरोजगार स्नातक व डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों का 7 करोड़ की लागत का निविदा जारी किया गया था जिसमें सरगुजा संभाग के 109 बेरोजगार राजमिस्त्री बेरोजगार डिप्लोमा व स्नातक इंजीनियरों ने फार्म भरा था फार्म भरने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर था निविदा खुलने की दिनांक 10 दिसंबर था जारी निविदा पत्र में वन संरक्षक उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा द्वारा बेरोजगार राजमिस्त्री बेरोजगार डिप्लोमा व स्नातक इंजीनियरों से निविदा साथ में कहीं भी आइटीआर का मांग नहीं किया गया था लेकिन निविदा जमा करने की आखिरी तारीख को नोटिस बोर्ड में फॉर्म टेंडर फॉर्म के साथ आइटीआर फाइल जमा करने का भी शर्त लागू कर दिया गया व निविदा पत्र मे जारी किए गए कई कार्य को निविदा सुची से हटा दिया गया अचानक जारी किए गए निर्देश पर बेरोजगार राजमिस्त्री बेरोजगारी स्नातक और डिप्लोमा के इंजीनियर उक्त दस्तावेज को नहीं बनवा पाए जिससे समस्त निविदा को निरस्त कर दिया गया इस पर सामाजिक कार्यकर्ता जिसान खान ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी अपने अधिकारियों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर उक्त निविदा को निरस्त किए हैं जिससे उनके कर्मचारियों को लाभ पहुंच सके सामाजिक कार्यकर्ता ने वन संरक्षक को पत्र लिखकर उक्त निविदा प्रक्रिया को पुनः करने का निवेदन किया है एक और जहां छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारों को रोजगार देने का पहल कर रहे हैं लेकिन उनके ही अधिकारी उनके कार्य योजनाओं को मिट्टी पलीत कर रहे हैं अब देखना है कि उक्त मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं इस संबंध में वन संरक्षक वन प्राणी के . मिचियो ने कहा है कि इस पर जांच किया जाएगा अब देखना है कि बेरोजगारों के साथ न्याय हो पाता है कि नहीं