
पलारी – तहसीलदार नीलमणि दुबे व माइनिंग विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्यवाही कर ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया है।(Revenue department and mining)
आपको बता दे की रात को 2 बजे तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम मलपुरी रेत घाट में रात्रि 2 बजे कार्यवाही किया गया है।
जिसमे 16 हाईवा में से
4 रेत से भरे हाइवा व ,12 खाली हाइवा को जप्त किया गया है। रेत माफिया बाकी हाइवा को लॉक कर रात में ही भाग गए थे।
कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।

Read More : BREAKING : किसानो के लिए सरकार का बड़ा तोहफा ! इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि
साथ ही अवैध रेत खनन में 2 चैन माउंटेन भी वहा पर मौजूद थे लेकिन रेत माफ़िया एक चैन माउंटेन को अंधेरे छुपा दिए थे। और एक चैन माउंटेन महानदी के बीच में है। लेकिन दोनों चैन माउंटेन के ऊपर कार्यवाही बाकी है अवैध रेत खनन रात का फायदा उठा कर महानदी के बीचों बीच खनन किया जा रहा था। लगातार खनन से नदी की किनारा कटाई होता जा रहा है वही नदी गांव के पास आ गया है। नदी किनारे गांव नदी में समाने जा रहा है। (Revenue department and mining)
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी