CG NEWS: थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस ने की मारपीट, परेशान युवक ने घर जाकर लगा ली फांसी, जानिए ऐसा क्या हुआ

कवर्धा – छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में थाने में पूछताछ के बाद एक युवक अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उस पर एक लड़की के अपहरण का संदेह था, जिसके चलते उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की। मामला झलमला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक झलमला थाना क्षेत्र से 4 दिसंबर की रात करीब 10 बजे 13 साल की लड़की लापता है। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया है। मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने 5 दिसंबर को बारेलाल पिता चंदुवा गोंड (28) निवासी ग्राम पटुवा (मप्र) को पूछताछ के लिए थाने लाया था। (troubled youth went home)
READ ALSO-CG NEWS: जिला स्तरीय गोण्ड पनिका सम्मेलन का हुआ आयोजन एसटी वर्ग में शामिल होने उठी माँग
पूछताछ के बाद उसे परिजन के सुपुर्द कर दिए थे। लेकिन दूसरे ही दिन सुबह युवक अपने घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला। आरोप है पूछताछ के दौरान थाने में युवक से मारपीट की गई थी, जिसके चलते परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, यह जांच का विषय है।
झलमला थाने के टीआई सुनील खेस ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में मृतक बारेलाल गोंड संदिग्ध था। पूछताछ के दौरान उसने लड़की को भगाना स्वीकार किया था, लेकिन जंगल में उससे बिछुड़ जाने की बात बताई है। पुलिस ने युवक के साथ किसी भी तरह की प्रताड़ना या मारपीट से इंकार किया है। (troubled youth went home)
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…
- डोंगरगढ़: फर्जी राशन कार्ड घोटाले का खुलासा, जनपद पदाधिकारियों और सेंटर संचालकों की मिलीभगत; FIR की तैयारी…
- Chhattisgarh Crime News: फर्जी पुलिस बनकर केस सेटलमेंट करने वाला गिरफ्तार, अफसरों को दिए महंगे गिफ्ट – चैट और तस्वीरें बरामद…
- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला: पुलिस करेगी जांच, शिक्षा मंत्री बोले– दोषियों को मिलेगी सख्त सजा…
- CG News: 16 हजार एनएचएम कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा, 18 दिन से हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप…