CRIME NEWS: प्यार करने की मिली सजा! प्रेमी के कटे हाथ-पैर मिले , नजारा देख चौंक गए लोग , जाने दर्दनाक मामला

पटना। कहते है प्यार अंधा होता है। तो वहीं कभी-कभी प्यार में ऐसे मामले देखने को मिलते है जिसे जानकर किसी का भी दिल दहल जाए। कई मामलों में लोगों को प्यार करने की इतनी कठोर सजा मिलती है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना बिहार से सामने आई है। जहां एक युवक को प्रेम करना भारी पड़ गया। दरअसल, बिहार के पटना से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान। (Patna crime news)
युवक के कटे मिले हाथ-पैर
मामला बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के नारी छिलका का बताया जा रहा है। जहां एक युवक के कटे हुए 2 पैर और दो हाथ मिले। बता दें कि शरीर के अलग-अलग भाग कटे मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए हाथ और पैर को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज केस की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बरामद हुए अंगों को DNA जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है।
मृतक की हुई पहचान
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बेटे की पहचान हाथ में बंधे कंगन और जले के निशान से कर दिया है। मृतक की पहचान सिलाव थाना इलाके के नांनद निवासी नरेश चौधरी के पुत्र विकास चौधरी के रूप में हुई है, जो बुधवार की रात से लापता था। उसकी बहुत खोजबीन की गई थी जिसके बाद परिजनों द्वारा गुरुवार की शाम सिलाव थाना में गुमशुदगी का केस भी दर्ज करवाया जा चुका है। फिलहाल घटना को किन कारणों से अंजाम भी दे डाला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। (Patna crime news)
प्रेम प्रसंग की आशंका
जानकारी के मुताबिक मृतक का एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस मृतक के मोबाईल नंबर के आधार पर पूरे केस की कार्रवाई में लगी हुई है। अंग मिलने के बाद पुलिस और युवक के परिजन बचे हुए धड़ की खोजबीन करने में लगी हुई है। स्थानीय नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है ताकि असली गुनाहगार तक पहुंचा जा सकता है। जिसके बाद ये मामला प्रेम प्रसंग से भी जेड़कर देखा जा रहा है।
- बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?
- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…
- कपासदा गांव में संकट का साया: आंखों में जलन, सांसों में धुआं, जिम्मेदार कौन?