Sex racket news: बंद कमरे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिली युवतियां व महिलाएं…पर्दाफाश

पंजाब के लुधियाना शहर में एक और देह व्यापार सामने आया हैं, पुलिस ने एक स्पा सेंटर मे छापा मारा जहां गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थीं.समाज में फैले इस जहर को दूर करने के लिए भले ही पुलिस कितने भी प्रयास कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पहले तो रैकेट चलाने वाले सरगना ऐसी लड़कयों को निशाना बनाते हैं जो कि रॉयल साइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं. लेकिन, उनकी जेब ऐसा करने की इजाजत नहीं देती है.
ये लड़कियां यदा-कदा पब जाती हैं बस यहीं से उनको टारगेट किया जाता है. जिन्हें बहला-फुसलाकर इस नर्क में डाल दिया जाता है. इसके बाद इन लड़कियों को वापस इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता है. ये नेटवर्क पूरा इनके इर्द-गिर्द घूमता रहता है.आपको बता दें की यह रेड फिरोज़पुर रोड पर ओमेक्स प्लाजा के नजदीक भाईवाला चौक में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि इस स्पा सेंटर की एंट्री फी 1000 से 1500 रुपए है और यहां बंद कमरों में महिलाएं ग्राहकों से जिस्मफरोशी के पैसे लेती हैं.
यह भी पढ़ें: अच्छे नंबर से पास कराने का लालच देकर, 5 हजार रिश्वत लेते शिक्षक गिरफ्तार…
जानकारी के अनुसारा पुलिस के वहां पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई और जैसे ही छापामारी की खबर सामने आई तो जो युवक स्पा सेंटर में जाने की तैयारी में थे वे बाहर से ही फरार हो गए. तकरीबन एक महीना पहले भी बस स्टैंड पर बने होटलों में पुलिस द्वारा रेड कर गिरफ़्तारी की गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि फिर से वहां गैरकानूनी गतिविधियां शुरू हो गई हैं.
लोगों ने जताई आपत्ति
Sex racket news: बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस को मॉल में घूमने आए लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि स्पा सेंटर की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के आदेशों पर यह तबदीश की गई और सबसे पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पा सेंटर के रिकॉर्ड खंगाले गए और साथ ही रोज़ाना आने-जाने वाले ग्राहकों की सूचि निकाली गई। इसके साथ ही उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेजों की जांच भी की गई. इस दौरान स्पा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और फोरेंसिक टीम को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: मरवाही में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबकर 4 साल के मासूम की मौत, बुजुर्ग का इलाज जारी…
ऑनलाइन होती थी बुकिंग
Sex racket news: छानबीन के बाद पता चला कि स्पा सेंटर में ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग भी होती थी. जिस्मफरोशी का यह काम करने वाली विभिन्न महिलाएं महानगर और आस-पास के शहरों की हैं. स्पेशल सर्विस लेने वाले ग्राहकों को अन्य राज्यों से आई हुई युवतीयां से मिलवाया जाता था. गौरतलब है की यह सिर्फ एक अकेला स्पा सेंटर नहीं है जहां गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं बल्कि ऐसे कई स्पा सेंटर और बंद कमरे हैं जहां ऐसे काम किये जा रहे हैं. अब देखना यह होगा की पुलिस कितनों का पर्दाफश करती है.
खबरें और भी…
- स्वतंत्रता दिवस पर जमीन विवाद: तलवार लहराने वाला दबंग गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस…
- कोरबा में शराब दुकान की दीवार तोड़कर चोरी, 30 हजार की शराब ले गए चोर, नकदी को नहीं छुआ…
- अरपा नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा…
- PCC चीफ बैज का सरकार पर हमला : कमिश्नर प्रणाली बेकार, गृह मंत्री बदलें; नक्सलवाद पर ओवर कॉन्फिडेंस न रहे सरकार…
- गरियाबंद में बड़ा हादसा टला: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार दो बच्चे बाल-बाल बचे, CCTV फुटेज वायरल…