
दंतेवाड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत माननीय मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया। मंत्री श्री सिंहदेव द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों से जिले में चल रहे निर्माण कार्य जैसे सामुदायिक शौचालय, नवीन परिवार के घरों में शौचालय, ओडीएफ प्लस ग्रेवाडर, प्लास्टिक मैनेजमेंट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सोख्ता गढ्डा एवं अन्य स्वच्छता बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
कोविड नियमों का पालन करते हुए जिले से कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन एवं 05 ग्राम पंचायतों के सरपंच क्रमशः ग्राम पंचायत चितालंका सुनिल कश्यप, ग्राम पंचायत टेकनार राजकुमारी कर्मा, ग्राम पंचायत मोफलनार बैदू कश्यप, ग्राम पंचायत झोडियाबाड़म श्रीमती नमिता पोडि़यामी, ग्राम पंचायत चितालूर श्री सोमडू भास्कर, ग्राम पंचायत गुमड़ा श्रीमती नंदा मंडावी सहित जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जिला समन्वयक देवेंद्र झाड़ी, जिला सलाहकार ममता राणा तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।