बड़ी खबरविदेश

देशभक्ति का उत्साह…तिरंगे के रंग में रंगी शिकागो,गूंज उठा भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

इस साल हम सब आजादी के अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मना रहे है।स्वाधीनता दिवस हर वर्ष नई उमंग लेकर आता है।भारतीय पूरे विश्व मे किसी भी कोने में रहे भारतीयता के रंग में डूबे हुए नजर आते है।हर साल की तरह उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने हर्षोल्लास के साथ शिकागो अमेरिका में “भारत दिवस परेड 2022” में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।परेड के दौरान NACHA के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ी पारम्परिक वेशभूषा में नजर आ रहे थे।वंदे मातरम, भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की गूंज से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा.(The spirit of patriotism)

READ ALSO-राजधानी को मिली एक बड़ी सौगात, अब घर-घर पहुंचाया जाएगा पेट्रोल, जानिए कैसे

छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक NACHA इस उत्सव को एक सप्ताह से ही मनाना शुरू कर देता है।विदेशी सरजमीं पर देशभक्ति के दीप लिए सभी प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ के ब्रांड एम्बेसडर है।गौरतलब है कि भारत दिवस परेड में भव्य छत्तीसगढ़ी गीतों “छत्तीसगढ़ ल कइथे दीदी धान का कटोरा” और “ए पान वाले बाबू” में सभी झूमते हुए नजर आए।NACHA देशभक्ति के जज्बे और उत्साह के साथ सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रध्वज तिरंगा हरेक भारतीयों की आन बान और शान का प्रतीक है।सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत फिर से अपनी खोई हुई समृद्धि वापस ला रहा है।देश मे बदलाव की बयार चल रही है।इसमें प्रवासी भारतीयो के योगदान बहुमूल्य है।NACHA ने भी छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए बहुमुखी प्रोजेक्ट में काम कर रहे है ताकि राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति का नया अध्याय लिखे.

NACHA के सदस्य भले ही सात समंदर पार रह रहे है लेकिन दिल अपने मातृभूमि के लिए धड़कता है।NACHA की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है।गले मे कटली मोहर,कान में खुटी,हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिअ,माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा,प्रेम व्यक्त कर रहे है.(The spirit of patriotism)

READ ALSO-छत्तीसगढ़ में 10000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू’ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

NACHA के द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति को लेकर पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया जा रहा है।विश्व समुदाय के बीच छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा और महत्ता बढ़ी है।भारत के प्रति सभी आशावान नजर आ रहे है।यह उपलब्धियां गर्व का विषय है।अमेरिका में इस सबसे बड़ी परेड में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदर्शन करने के लिए नाचा हर साल अपनी बजट से लाखों रुपये खर्च करती है। नाचा का ध्येय वाक्य यही है कि छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति भारत के बाहर अच्छी तरह से पहचाना जा सके.

NACHA के द्वारा इंडिया डे मनाने की तैयारी कैलिफोर्निया और टोरंटो कैनेडा में की जा रही है।कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी दिनों में मीडिया से शेयर किया जाएगा।वैश्विक मंच पर नाचा के द्वारा ऐसा इवेंट देश की सांस्कृतिक गरिमा को दर्शाता है.

गौरतलब है कि इस परेड में 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल होता है।सभी की अपनी भव्य झांकिया होती है।कई अमेरिकी एसोसिएशन द्वारा भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया जाता है।नाचा के द्वारा भव्य परेड में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक को पूरे विश्व समुदाय को जानने समझने का मौका मिलता है।शिकागो में रहने वाले प्रवासी भारतीय,गणेश कर,दीपाली सरावगी,रागिनी साहू,ब्रजेश साहू,तीजेंद्र साहू,अभिजीत जोशी,सोनू जोशी,आदित्य वेंकट,नितिन बिलकर,माही लालवानी,लक्ष्मी लालवानी,खुशबू बंसल,प्रशांत गुप्ता,अहंकार फटवानी, शशि साहू,वरुण और आकांक्षा सभी का योगदान सराहनीय रहा है.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button