छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग् :- बस्तर में पेट्रोल के दाम ने लगया शतक पढ़िए पूरी खबर………

रायपुर:- बस्तर संभाग में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है वहीं डीजल भी मात्र तीन कदम दूर है यहां गुरुवार को स्पीड क्वालिटी का पेट्रोल 100.74 रुपये प्रतिलीटर, जबकि साधारण पेट्रोल 97.37 रुपये और डीजल 97.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है इंडियन ऑयल के पुलिस पेट्रोल (सरकारी) पर स्पीड पेट्रोल 100.74 रुपये प्रतिलीटर बेचा गया है।