
दुर्ग में मंगलवार से पूर्ण लॉकडाउन शुरू होने के साथ पूरी सीमा को सील कर दिया गया। रायपुर से दुर्ग जाने वाले रास्ते महादेव घाट और कुम्हारी को भी सील कर दिया गया है। सीमा में बेरिकेड्स लगाए गए हैं। 24 घंटे पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है। सिर्फ पास वालों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।
बिना पास वालों को लौटा दिया जा रहा है। इस कारण मंगलवार काे सुबह से ही महादेव घाट पुल में जाम लग गया था। लोग अमलेश्वर की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मी सिर्फ पास वालों को ही जाने दे रहे थे