CG NEWS; व्यापन द्वारा आयोजित श्रम निरीक्षक परीक्षा में यादव समाज का अपमान नहीं सहेगा यादव समाज।क्या प्रदेश के मुखिया या छत्तीसगढ़ व्यापम के जिम्मेदार अधिकारी को यह पता नही की रावत नाच किस जाति समुदाय द्वारा किया जाता है…
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ के परंपरा के साथ खिलवाड़ पूरे प्रदेश में सर्व यादव समाज ने जताया रोस श्रम निरीक्षक पद हेतु आयोजित परीक्षा में रावत नाच संस्कृति को व्यापम ने आदिवासियों का बताया गया है! बीते दिनों छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा (शनिवार) को श्रम निरीक्षक पद हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी।जिसमे प्रश्न पत्र में राउत नाचा को किस प्रदेश के आदिवासी समुदाय का नृत्य है पूछा गया है , जो प्रश्न ही गलत है, क्योंकि राउत नाचा यादव समाज की जातीय नृत्य है।व्यापम द्वारा इस प्रकार की त्रुटि अनजाने में की गई है या जानबूझ कर यह जवाब तो अधीनस्थ अधिकारियों को देना है। लगातार रावत नाच संस्कृति पर इस तरह की टिप्पणी या लोगो में इस तरह की भ्रम छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में इस प्रकार यादव समाज की संस्कृति को आदिवासी समुदाय का बताना रावत नाच संस्कृति का अपमान है।प्रदेश में यादव समाज इसका घोर निन्दा करती है और आगाह करती है की इस तरह की अनर्गल बातें लिखना या बोलना बहुत ही निंदनीय है…._ छत्तीसगढ़ के 33 लाख यादवों के धार्मिक भावना आहत हुआ है। परीक्षा मंडल के इस कृत्य से यादव समाज अपमानित हुआ है।
यादव समाज की संस्कृति को आदिवासी संस्कृति बताने वाले संबंधित जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए।उन्हे तात्कालिक निलंबित किया जावे।साथ ही संबंधित अधिकारी कर्मचारी द्वारा व व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा लिखित में माफी मांगे ।
अन्यथा यादव समाज द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें लिए व्यवासायिक परीक्षा मंडल व सरकार जिम्मेदार होंगे। विरोध प्रकट करने वालो में –
हरिश यादव प्रदेश प्रभारी |
रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक,अभिनव यदु ,डा हरनारायन यदु ,जोहत राम यादव , बलराम यादव सलाहकार कार ,परमानंद यादव (प्रदेश अध्यक्ष) नरोत्तम यदु (प्रदेश महासचिव)
पुष्कर यादव (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
रणजीत यदु उपाध्यक्ष,