
बिलासपुर : रेलवे ट्रैक में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से फैल गई। उसके बैग से अंबिकापुर से उसलापुर की टिकट के साथ कपड़े, मोबाइल चार्जर भी मिला है। युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल बताई जा रही है।
उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह अमेरी फाटक के पास लाश होने की जानकारी मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी।
आप बता दे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन,शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।