
शक्ति :- जांजगीर चांपा जिले में किसान सम्मान निधि योजना से हजारों फर्जी किशन और तथाकथित सीएससी संचालको ने सरकार के आखों में धूल झोंक कर किसान सम्मान निधि योजना का फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है और वही सक्ति के ग्राम पंचायत देरागढ़ डुमरपारा और अन्य सभी गावो में कुछ तथाकथित सीएससी संचालक अपने स्वार्थ के लिए प्रत्येक ग्रामीणों से 1से 2 हजार लेकर अपात्र को पात्र बनाकर इसका लाभ ले रहे है और शासन को आर्थिक हानि पहुंचा रहे हैं जिसकी जानकारी मीडिया कर्मियों ने वरिष्ठ कृषि अधिकारी विकासखंड शक्ति कार्यालय के वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर एल पटेल को दी जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच टीम गठित कर है गांव गांव जाकर प्रत्येक घर में आधार कार्ड के स्तर में जांच करने की बात कही जिससे जितने अपात्र किशानो की पहचान की जा सकेगी और हितग्राहियों से भी जानकारी ली जायेगी की आखिर उन्होंने इस योजन का लाभ लेने के लिए किससे और कब आवेदन किया था और कितने रुपए दिए थे वही मगर देखने वाली बात होगी की आखिर संबधित अधिकारी इस पर कब तक जांच करते है और दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करते हैं