
(Taking bribe Video Viral) मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसपी ने जिले के महिला थाना प्रभारी और 2 ASI को निलंबित कर दिया है. वही एक ग्राम रक्षा समिति के सदस्य को भी हटा दिया गया है. एसपी कुमार प्रतीक ने निलंबन की कार्रवाई की है. इस मामले में एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दो मामलों में पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी. जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है.
पहला मामला
दरअसल एसपी कुमार प्रतीक ने जिले के महिला थाने में पदस्थ महिला थाना प्रभारी रमा आर्मो और एक विवेचक ASI सेन को कार्य में गभीर लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया है. अप्रैल माह में एक शिकायत के मामले में विवेचना की गई थी. जिसमें भारी लापरवाही शिकायत के बाद पाई गई थी.
दूसरा मामला
(Taking bribe Video Viral) एक अन्य मामले में ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI श्याम मूर्ति मिश्रा ने मारपीट मामले में फरियादी मोलाई सिह गोंड़ से कार्रवाई के नाम पर 2 हजार रुपये की डिमांड की थी. फरियादी मोलाई ने 2 हजार देते वीडियो बना लिया. जिसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने ASI श्याम मूर्ति मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Read more- जादू-टोना का सहारा लेकर महिला लूट रही थी लाखों रूपए,अब ठगी करने वाली महिला पंहुची सलाखों के पीछे
इसके साथ ही इसी मामले में फरियादी से ब्यौहारी अस्पताल में MLC कराने के नाम ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राज मणि द्विवेदी ने 500 रुपये की मांग की थी. उसे भी पैसा देकर उसका फरियादी ने वीडियो बनवा लिया था. अब ग्राम रक्षा समिति के सदस्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.