
इंसानियत की एक खूबी होती है. वह बिना जात-पात, धर्म-ओहदा देखे लोगों की मदद में जुट जाता है. इंदौर के ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल गुरुवार को दो बच्चे भरी दोपहरी में रोड क्रॉस कर रहे थे
आसमान से बरसती आग की वजह से सड़के गर्म लोहा बन चुकी थी. प्लास्टिक बीनने वाले एक बच्चे के पांव नंगे थे और सामने रेड लाइट थी. उनके लिए सड़क पर खड़े रहकर ग्रीन सिग्नल होने तक का इंतजार करना असहनीय हो रहा था. उसने ट्रैफिक सिपाही से कहा, ‘अंकल मेरे पैर जल रहे हैं’.(Ranjit Kumar)
इसपर सिपाही ने कहा कि जब तक ट्रैफिक नहीं रुकता तुम अपने दोनों पैर मेरे पैरों पर रख लो. इस तरह उसने अपना सरकारी फर्ज भी निभाया और इंसानियत का धर्म भी.
read also-अबूझमाड़ के पूर्व बस्तर डीवीजन कमेटी ने बोदली घोटिया चौक में बैनर पोस्टर फेंक कर दिखाया अपनी मैजूदगी
आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि यह दरियादिल ट्रैफिक सिपाही कौन है. तो आपको बता दें, आपने पहले भी इन्हें सोशल मीडिया या खबरों में देखा है. नाम है रंजीत। ये वही रंजीत है जो कई बार बरसात के मौसम में भीगते हुए भी अपना काम करते नजर आए हैं. इनकी शानदार मूंछे और बेहतरीन डांस वाले अंदाज को देखकर लोग इन्हें फिल्म स्टार रजनीकांत भी बुलाते हैं. एक बार वह वीडियो भी देखिए…
इनके इस स्टैप्स के चर्चे इतने हैं कि आम लोग तो छोड़ दीजिए, बॉलीवुड में भी इनकी दीवानगी है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार इनसे मिलने इंदौर तक आ चुके हैं.(Ranjit Kumar)
read also-वनांचल विकासखंड नगरी में शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न